1 अगस्त 2022 को कुमारी प्रिया मलिक विश्व कैडिट, जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में क्रमश:स्वर्ण व रजत पदक प्राप्त करने पर संस्था में स्वागत करने की झलकियां ।
15 अगस्त 2022 को संस्था में विजय दिवस समारोह के आयोजन संस्था की चेयर पर्सन श्रीमती कृष्णा मलिक की अध्यक्षता में किया गया जिसके मुख्य अतिथि संस्था के सरंक्षक डॉ महेन्द्र सिंह मलिक पूर्व डी जी पी हरियाणा रहे ।
27 नवम्बर 2022 को संस्था में द्वितीय तिमाई खेल मेले का आयोजोन संस्था के सरंक्षक डॉ महेन्द्र सिंह मलिक पूर्व डी जी पी हरियाणा की अध्यक्षता में किया गया जिसके मुख्य अतिथि श्री राजीव दलाल IPS रिटायर्ड x पूर्व डी जी पी हरियाणा तथा विशिष्ट अतिथि श्री सतबीर सिंह सैनी HCS रिटायर्ड, कर्नल दरिया सिंह देशवाल, श्री एन एन शर्मा निर्देशक जाइट स्कूल जींद, जिला खेल अधिकारी कुमारी संतोष धीमान व राकेश कुंडू ।
29/12/2022 सी बी एस एम डिफेंस एकेडमी का उद्घाटन समारोह के संस्था की चेयर पर्सन श्री मती कृष्णा मलिक व संस्था के सरंक्षक डॉ महेन्द्र सिंह मलिक पूर्व डी जी पी हरियाणा की अध्यक्षता में हुआ जिसके मुख्य अतिथि मेजर जनरल श्री जगदीश मेहरा रहे ।
26/03/2023 वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के मुख्य अतिथि संस्था के सरंक्षक डॉ महेन्द्र सिंह मलिक पूर्व डी जी पी हरियाणा रहे तथा विशिष्ट अतिथि श्री कुलदीप रँधवा चेयर मेन जिला परिषद जींद, श्री एन एन शर्मा निर्देशक जाइट स्कूल जींद, कुमारी प्रिया मलिक विश्व कैडिट, डॉ संदीप पुनिया सरपंच निडानी व श्री बिजेन्द्र मलिक सरपंच शमलों कलाँ ।