मुझे यह कहते हुए हर्ष एवं गर्व हो रहा है कि चै0 भरत सिंह मैमोरियल एवं भाई सुरेन्द्र मलिक मैमोरियल स्पोट्र्स वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शैक्षणिक एवं खेलों के क्षेत्रा में दिन दोगुनी रात चैगुनी उन्नति कर रहे हैं। ये दोनों विद्यालय इनमें पढ़ने वाले छात्रा एवं छात्राओं का चर्हुमुखी विकास कर उन्हें आध्ुनिक प्रतिस्पर्धत्मक युग में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करते हैं। इन विद्यालयों के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतिस्पर्धओं में पदक जीतकर अपना, अपने विद्यालय एवं राष्ट्र का नाम सैकंड़ों बार रोशन किया है। मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में भी यहां अध्यनरत छात्रा एवं छात्राएं उन्हे प्रदान की गई सभी मूलभूत सुविधओं का लाभ उठाकर आसमान की उफचाइयों को छूते रहंेगें तथा मैं भगवान से उनके सुनहरे एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। मैं मैनेजमैंट को भी विश्वास दिलाता हूं कि उन्हें हर क्षेत्रा में मेरा भरपूर सहयोग मिलता रहेगा।
डाॅ0 एम. एस. मलिक