: cbsmnidanischool@gmail.com : +91-93555 44486

परिचय

CBS-Picture Back-Image

सी0बी0एस0एम स्पोट्र्स वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्वर्गीय चै0 भरत सिंह एवं बी0एस0एम0एम0 कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्वर्गीय भाई सुरेन्द्र मलिक की मध्ुर एवं चिरस्मृति में जन साधरण को समर्पित किए गए हैं। भाई सुरेन्द्र मलिक जो कि एक इलैक्ट्रोनिक्स इंजिनियर थे 5 जून 1993 को एक घातक कार दुर्घटना में घायल होने के बाद केवल 23 वर्ष की आयु में ही 19 जुलाई 1993 को स्वर्ग सिधर गये। ये दोनों ही शिक्षण संस्थाएं चेयरपरसन श्रीमती कृष्णा मलिक की अध्यक्षता में योग्य, सक्षम एवं अनुभवी अध्यापकों के साथ-साथ शैक्षणिक गुणवत्ता के अतिरिक्त विद्यार्थियों के मानसिक, शारीरिक एवं नैतिक उत्थान को लगातार बढ़ावा दे रही हैं।

सी0बी0एस0एम स्पोट्र्स वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय

खेल उपलब्ध्यिा एक नजर में

शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्रा में विशेषकर कुश्ती व कबड्डी में अब तक स्पोट्र्स स्कूल के पूर्व व वर्तमान छात्रा व छात्राएं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सिनियर, जूनियर व सब जूनियर प्रतियोगिताओं में 32 गोल्ड मैडल, 29 सिल्वर मैडल तथा 24 ब्राँज मैडल जीतकर हरियाणा राज्य व भारत देश का नाम विश्व में रोशन कर चुके हैं। 100 से अध्कि छात्रा / छात्राएं कुश्ती व कबड्डी में कई-कई बार अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिध्त्वि कर चुके हैं। मनीषा दलाल व कविता सिवाच ने एशियाड में गोल्ड मैडल जीत कर व हरदीप ढिल्लों ने ओलम्पिक में भाग लेकर एक स्वप्न को तो साकार कर दिया है और ओेलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने का सपना भी एक दिन अवश्य पूरा होगा। यहां के खिलाड़ी खेल उपलब्ध्यिों के कारण केन्द्र व राज्यों के विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं। विश्व स्तरीय खेल सुविधएं, खेल उपलब्ध्यिाँ व अति कम खर्च पर प्रदान की जा रही शिक्षा व खेल प्रशिक्षण देने वाला यह स्पोर्टस स्कूल अपने आप में देश में एक उदाहरण है जिसमें हजारों गरीब लड़के-लड़कियों को अब तक विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण प्रदान कर खेल क्रान्ति लाने में महान योगदान दिया है।

प्रबंधन समिति

Main-Head-Image
Ram Chander Image Mrs. Malik Image

Our Teachers

टीचिंग स्टाफ (बॉयज स्कूल)

नाम अध्यापन विषय योग्यता
1. श्री प्रदीप इतिहास एम. ए. , बी. एड.
2. श्री देवीराम अंग्रेजी एम. ए. , बी. एड.
3. श्री रामभज हिन्दी एम. ए. , बी. एड.
4. श्री रामेहर अंग्रेजी एम. ए. , बी. एड.
5. श्री राजबीर हिन्दी एम. ए. , बी. एड.
6. श्री अशोक गणित एम. ए. , बी. एड.
7. श्री रवींद्र जे. बी. टी. जे. बी. टी. , बी. ए.
8. श्री संदीप सिंह कंप्यूटर एम. एस. सी. , कंप्यूटर
9. श्री सुरजमल लिपिक मेट्रिक

टीचिंग स्टाफ (गर्ल्स स्कूल)

नाम अध्यापन विषय योग्यता
1. मिस ज्योति अंग्रेजी एम. ए. , बी. एड.
2. श्रीमती कोमल इतिहास एम. ए. , बी. एड.
3. मिस कोमल साइंस एम. एस. सी. , साइंस
4. श्रीमती सोनू कुमारी कंप्यूटर सी. पी. एड. , कंप्यूटर, साइंस
5. श्रीमती मुकेश जे. बी. टी. जे. बी. टी. , बी. ए.

प्रेम की गंगा बहते चलो, राह में आये जो दिन दुखी
सबको गले लगते चलो